एसपी सुनील शर्मा पहुंचे फूलबगडी...जनदर्शन चौपाल पर पहुंचे ग्रामीण एसपी की सादगी देख कर करने लगे तारीफ




सुकमा:मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,डीजीपी श्री अशोक जुनेजा के निर्देश एवं आईजीपी श्री सुंदरराज पी.मार्गदर्शन मे थाना फुलबगड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा एएसपी आप्स श्री आंजनेय वार्ष्णेय संग पहुँच कर जन दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुना उसके बाद पूना नर्कोंम अभियान के तहत सिविक एक्शन प्रोग्राम करके स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को कपड़े, कम्बल , कॉपी ,पेन, चपल आदि वितरण किया गया।
पुलिस आपके सुरक्षा के लिए है कुछ भी समस्या हो खुलकर हमसे बतायें:सुनील शर्मा
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा के कोई भी समस्या हो तो खुलकर हमसे बताएँ हम आपके सुरक्षा के लिए हैं.
लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा सरकारी मूलभूत सुविधाएँ पहुँच रही हैं,सड़क निर्माण से हम शहर से जुड़ जाएँगे.ग्रामीणों ने शिक्षक की कमी का ज़िक्र किया तो एसपी श्री सुनील शर्मा ने कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार को अवगत कर जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही.
इस दौरान एसपी सुनील शर्मा,एएसपी आंजनेय वार्ष्णेय,थाना प्रभारी शैलेंद्र दुबे,निरीक्षक शैलेंद्र नाग,एसआई संदीप टोप्पो,एसआई संदीप सिंह,सीसी CF अनिल कुमार,CF सीसी जमुना रजक,बड़ेशेट्टी फूलबगड़ी,बोड़को,सोलूपारा के सैकड़ों ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे,पुलिस द्वारा भंडारा कर ग्रामीणों को भोजन भी करवाया गया।