CG - तड़के 4 बजे SP ने की बड़ी रेड कार्रवाई: 125 पुलिसकर्मियों के साथ कुख्यात गांव में बोला धावा, 10 तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन शंखनाद से तस्करों में मचा हड़कंप....

SP carried out big raid at 4 am with 125 policemen, 10 smugglers arrested, Operation Shankhnad एसपी जशपुर एवं लगभग 125 अधि./कर्मचारियों द्वारा पशु तस्करी के लिये कुख्यात सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर "ऑपरेशन शंखनाद" चलाकर धावा बोला गया, जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 10 तस्कर गिरफ्तार किये एवं 37 गौ-वंश को मुक्त कराया गया, दबिश के दौरान आरोपीगणों से गौ-तस्करी में प्रयुक्त 09 पीकअप वाहन, 04 कार, 05 मोटर सायकल जप्त किया गया, पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई थी, गिरफ्तार हुये आरोपियों के विरूद्ध अनेकों न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था, गौ-तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात की जायेगी।

CG - तड़के 4 बजे SP ने की बड़ी रेड कार्रवाई: 125 पुलिसकर्मियों के साथ कुख्यात गांव में बोला धावा, 10 तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन शंखनाद से तस्करों में मचा हड़कंप....
CG - तड़के 4 बजे SP ने की बड़ी रेड कार्रवाई: 125 पुलिसकर्मियों के साथ कुख्यात गांव में बोला धावा, 10 तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन शंखनाद से तस्करों में मचा हड़कंप....

Operation Shankhnad, SP carried out big raid at 4 am with 125 policemen, 10 smugglers arrested,

जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में लगभग 125 अधि./कर्मचारियों द्वारा विभिन्न 05 टीम बनाकर बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर आज दिनांक 07.08.2024 के प्रातः 04ः00 बजे जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती कुख्यात ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई थी। दबिश देने के दौरान पुलिस टीम द्वारा 04 अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया गया। साथ ही गौ-तस्करी में संलिप्त कुल 10 तस्करों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त 09 पीकअप वाहन, 03 कार, 01 स्कार्पियो, 05 मोटर सायकल जप्त किया गया। तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। गिरफ्तार हुये आरोपियों के विरूद्ध अनेकों न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - "जशपुर पुलिस द्वारा आज प्रातः में साईंटांगरटोली में "ऑपरेशन शंखनाद" चलाते हुये 10 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 09 पीकअप वाहन, 04 कार, 05 मोटर सायकल जप्त किया गया है, आने वाले दिनों में पूरे जिले में इस तरह की कार्यवाही की जायेगी एवं जिले को पशु तस्करों से पूर्णतः मुक्त कराया जायेगा।“

IMG-20240807-WA0019

विदित हो कि जब भी इस इस ग्राम में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है, तो तस्करों के परिजन एवं ग्रामीण महिलायें अनावश्यक पुलिस से उलझने का प्रयास करते हैं, परंतु आज पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के सामने आरोपियों में भय का माहौल था। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के युवापीढ़ी को संबोधित करते हुये उन्हें अपराध से दूर रहने की समझाईस दिया गया। यह ग्राम सीमावर्ती शंख नदी के किनारे स्थित है एवं ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों की संख्या अधिक है। पुलिस के सख्त कार्यवाही से पशु तस्करों में व्यापक प्रभाव पड़ा है। आने वाले दिनों में पूरे जिले में वृहद स्तर पर गौ-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

IMG-20240807-WA0017

IMG-20240807-WA0014

 उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक भावेष समरथ, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, उप निरीक्षक सरिता तिवारी सहित अन्य अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे।   

IMG-20240807-WA0012

IMG-20240807-WA0013