SP अंकिता शर्मा ने बॉलीबाल मैच का किया शुभारंभ....
SP Ankita Sharma inaugurated the volleyball match




आज दिनांक 06.12.2022 को पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ -छुईखदान - गंडई अंकिता शर्मा द्वारा थाना गंडई क्षेत्र के ग्राम रोड अतरिया में बॉलीबाल मैच के उदघाटन समारोह में उपस्थित होकर मैच का शुभारंभ किया साथ मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई, थाना प्रभारी गंडई एवं स्टाफ मौजूद रहे।
खैरागढ़-छुईखदान -गंडई नवनिर्मित जिले के प्रथम पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा द्वारा बच्चों, खिलाड़ियो एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये जीवन मे खेल से शारीरिक मानसिक, बौद्धिक सर्वांगीण विकास होना तथा खिलाड़ी भावना के महत्व के बारे में बातचीत किये लोगों ने उत्साह पूर्वक बातों को सुना तथा जीवन मे आत्मसात करने की बात कही जिले के कप्तान को अपने बीच पाकर खिलाड़ीगण एवं बच्चे उपस्थित नागरिक बहुत ही उत्साहित हुए।