स्मार्टफोन बम की तरह फटा: पॉकेट में रखा था मोबाइल, तभी हुआ जोरदार धमाका... युवक हुआ बुरी तरह से जख्मी....इलाज का खर्च उठाएगी कंपनी…पैसा भी रिफंड करेगी….जाने पूरा मामला……




डेस्क : दो दिन पहले OnePlus नॉर्ड 2 स्मार्टफोन में हुए ब्लास्ट में एक युवक की जांघ बुरी तरह डैमेज हुई थी। सुहित शर्मा नाम के यूजर ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर करके की थी। इन फोटोज में डैमेज फोन के साथ पैर की फोटो भी शामिल थी। मीडिया में मामले के तूल पकड़ने के बाद कंपनी ने इसकी जांच शुरू कर दी थी। अब कंपनी ने यूजर के इलाज का खर्च और पैसा रिफंड करने का वादा किया है।
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पीड़ित से संपर्क किया है और फोन को जांच के लिए पुणे के सर्विस सेंटर पर भेजा गया है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह पीड़ित के संपर्क में है और इलाज का पूरा खर्च देगी। साथ ही फुल रिफंड भी देगी। इस मामले को लेकर कंपनी ने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
क्या है फोन फटने का पूरा मामला?
सोशल मीडिया यूजर सुहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर 4 फोटो शेयर किए थे। उन्होंने लिखा था कि OnePlus आपसे यह उम्मीद नहीं थी। देखिए आपके प्रोडक्ट ने क्या किया है। कृपया परिणाम के लिए तैयार रहें। लोगों की जिंदगी से खेलना बंद करो। आपकी वजह से यह लड़का पीड़ित है... जल्द से जल्द संपर्क करें।'
फोटो को देखकर ये पता चलता है कि ब्लास्ट कितना भयानक रहा होगा। इसमें यूजर की जींस जल गई। साथ ही, उसकी जांघ भी बुरी तरह झुलस गई। इस घटना के तुरंत बाद OnePlus ने कहा कि हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। हमारी टीम यूजर तक पहुंच गई है। हमने इसकी आगे जांच करने के लिए डिटेल्स कलेक्ट करने की प्रोसेस शुरू कर दी है।