CG:बीजा सेक्टर के अंतर्गत आंगनबाड़ी व कार्यकर्ता के पद रिक्त, नही हो रहा है भर्ती ,भगवान भरोसे चल रहा है केंद्र

CG:बीजा सेक्टर के अंतर्गत आंगनबाड़ी व कार्यकर्ता के पद रिक्त, नही हो रहा है भर्ती ,भगवान भरोसे चल रहा है केंद्र

मामला साजा परियोजना के अंतर्गत बीजा सेक्टर का

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहुत से गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है  लेकिन पदों के रिक्त होने से परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है बीजा सेक्टर के अंतर्गत 02 कार्यकर्ता एवं 04 सहायिका पद रिक्त है 

बता दे कि साजा परियोजना के अंतर्गत आने वाले बीजा सेक्टर में करीब  26 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है लेकिन कुछ केंद्रों मे कार्यकर्ता व सहायिका नहीं होने से  बच्चों को न पोषण आहार मिल पा रहा है और न ही उनकी पढ़ाई हो पा रही है,जबकि अधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्ता व सहायिका की भर्ती प्रक्रिया में है। लेकिन बच्चों को किसी प्रकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है

इन आंगनबाड़ी केंद्रों में समस्या
बीजा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका नही है ,महीदही आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता नही है,तेंदुवा केंद्र 01 में कार्यकर्ता नही है, कंदई आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में सहायिका नही है ,ऐसी केंद्र 02 में भी सहायिका नही है, किरकी केंद्र में सहायिका नही है

इस हिसाब से बीजा सेक्टर के अंतर्गत 02 कार्यकर्ता एवं 04 सहायिका पद रिक्त है  ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति कर इन्हें प्रारंभ किया जाए, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

शासन द्वारा ग्रामीण अंचल के बच्चों को कुपोषण से बचाने एवं प्राथमिक शिक्षा देने आंगनबाड़ी केंद्र चलाई जाती हैं। इसी केंद्र के माध्यम से ही गर्भवती महिलाओं को भी पोषण आहार दिया जाता है ताकि उनके 
उनके बच्चे भी स्वस्थ्य पैदा हों। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ही माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी योजना, मातृ वंदना योजना, पोषण आहार पखवाड़ा आदि का क्रियान्वयन भी किया जाता है लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि बीजा सेक्टर के अंतर्गतआंगनबाड़ी केंद्र ऐसे है जहां कार्यकर्ता या सहायिका नहीं होने से  हैं। 
========
महिला एवं बाल विकास समिति के सभापति जनपद पंचायत साजा माधूरी साहु ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की नियुक्ति के संबंध में हम लोग बहुत दिनों से प्रयासरत है और अभी बैठक में भी रिक्त पदों के मामले में बात हुआ है नंवबर में नये आवेदन लिया जायेगा

========

इस संबंध में साजा परियोजना अधिकारी साधना मौर्य का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सभी सेक्टर सुपरवाइजरों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं कि रिक्त पदों का जानकारी मांगवा रही हु जो पुराना आवेदन आये तो उसको निरस्त कर दिया गया है नये सिरे से आवेदन लिया जायेगा