VIDEO ग्राम पदमी में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बेमेतरा शिविर में थे उपस्थित

VIDEO ग्राम पदमी में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बेमेतरा शिविर में थे उपस्थित

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत पदमी में पशुधन विकास विभाग साजा के तत्वधान में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया 
बता दे कि ग्राम पदमी में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन में बंशी पटेल जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,सरपंच पदमी रामेश्वर,पुन्नीदास मानिकपुरी सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी,कि उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया 

पशु चिकित्सा विभाग के डा.आर के नाम देव ने बताया कि शिविर में 84 पशुओं का उपचार किया गया तथा 135 पशुओं को दवा वितरण किया गया एवं 113 पशुओं को कृमि नाशक,एवं जुई किसमी नाशक दवाई 155 पशुओं को दवा दिया गया 

डा.आर के नामदेव ने आगे बताया कि कांफ रैली में 18 बछियों,बछड़े को कृमि नाशक दवा पिलाई गई

पशु पालकों को पशुओं के रख रखाव करने एवं मौसमी बीमारियों के बचने के लिए डा.आर के नामदेव द्वारा प्रक्षिक्षण दिया गया 

इस शिविर में पशु चिकित्सा विभाग से चंद्रकुमार साहु,चुरामन निर्मलकर  एवं ग्रामवासी उपस्थित थे