CG:गरीबों पर टैक्स की मार कांग्रेस भवन टैक्स से बाहर-नीतू कोठारी

CG:गरीबों पर टैक्स की मार कांग्रेस भवन टैक्स से बाहर-नीतू कोठारी
CG:गरीबों पर टैक्स की मार कांग्रेस भवन टैक्स से बाहर-नीतू कोठारी

संजु जैन:7000885784

बेमेतरा:आज यह बात सच होते दिखाई पड़ रही है कि पूरे नियम जनता के लिये होते है नेताओं के लिये कोई नियम नहीं है ज्ञात हो कि बेमेतरा वार्ड क्रमांक 04 में स्थित कांग्रेस भवन क़ा संपत्ति कर, नल कर निर्माण से लेकर आज दिनांक तक कांग्रेस संगठन द्वारा जमा नहीं किया गया वही बेमेतरा शहर में आम जनता यदि 1-2 वर्ष क़ा संपत्ति कर जमा न करें तो उनका नल कनेक्शन काट दिया जाता है, न्यायालय लोक अदालत से नोटिस भेजी जाती है, जन्म-मृत्यु अनापत्ति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड अति आवश्यक  योजना क़ा लाभ नहीं मिलता।
वही दूसरी ओर सन् 2003 में निर्मित कांग्रेस भवन क़ा किसी भी प्रकार क़ा टैक्स नगर-पालिका में आज दिनांक तक जमा नहीं किया गया है ना ही नगर पालिका द्वारा कांग्रेस भवन के बकाया टैक्स की नोटिस जारी की गई। 
जबकि यह बताना लाजमी होगा कि कांग्रेस भवन के नेताओं द्वारा प्रत्येक दुकान से प्रति माह 1800 रुपये मेंटनेंस किराए के रुप में लिये जाते है किराया जमा करने के पश्चात दुकानदारों कों किसी प्रकार सुविधा नहीं मिल रही है शौचालय सफाई, गार्ड, कैमरा सुविधा, सफाई व्यवस्था इन आवश्यक सुविधाओं से दुकानदार कोषों दूर है। 

पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि शहरवासियों क़ा 8-10 हजार यदि टैक्स बाकि हो तो पालिका की टीम द्वारा नल कनेक्शन काटने, नोटिस देकर कई प्रकार की कार्यवाही करती है लेकिन कांग्रेस भवन बेमेतरा क़ा टैक्स लगभग 6 लाख रुपये बकाया है इस पर नगर पालिका अध्यक्ष चुप्पी साधकर कांग्रेस भवन कों संरक्षण देने में लगी है अब तक कांग्रेस भवन को किसी प्रकार क़ा नोटिस जारी करने की हिम्मत दिखा पाई।जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने संपत्ति कर आधे करने घोषणा की थी नगर पालिका अध्यक्ष शहरवासियों क़ा संपत्ति कर आधा तो दूर कांग्रेस भवन क़ा कर शून्य करने में लगी है। नगर पालिका अध्यक्ष जिस प्रकार कर्मचारियों क़ा पेमेन्ट के लिये फंड क़ा अभाव कहकर नगर पालिका के कर्मचारियों को पेमेन्ट नहीं करती टैक्स सब जमा करेंगे तब पेमेन्ट होगा। शहर की प्रथम नागरिक होने के नाते नगर पालिका अध्यक्ष को कांग्रेस भवन क़ा टैक्स वसूली करने अधिकारियों - कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देने चाहिये।