CG बंद:बेमेतरा हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद को दुर्ग चेम्बर का समर्थन व्यापारी सम्पूर्ण बंद रखेंगे अपने प्रतिष्ठान*

CG बंद:बेमेतरा हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद को दुर्ग चेम्बर का समर्थन व्यापारी सम्पूर्ण  बंद रखेंगे अपने प्रतिष्ठान*
CG बंद:बेमेतरा हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद को दुर्ग चेम्बर का समर्थन व्यापारी सम्पूर्ण बंद रखेंगे अपने प्रतिष्ठान*

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा 10 अप्रैल को बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद को दुर्ग चेम्बर ने अपना समर्थन दिया है। दुर्ग चेम्बर द्वारा बंद के समर्थन में प्रतिष्ठानों को बंद रखा जायेगा चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, मंत्री अशोक राठी, चेयरमैन पवन बड़जात्या  एवं दुर्ग चेम्बर अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, महामंत्री प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हरीश श्री श्री माल, कार्यकारी अध्यक्ष अनुप गटागट, कार्यकारी महमंत्री राजेश नहाटा   ने बताया कि बेमेतरा जिले में हुई हिंसा से प्रदेश का सामाजिक सौह्रार्द्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है, हम सभी इस प्रकार की घटना का पूरी तरह से विरोध करते हैं।  बेमेतरा क्षेत्र के एक गांव में साम्रदायिक विवाद के बाद  युवक की हत्या की घटना निंदनीय है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। इस हमले में जिस युवक की हत्या हुई,चैंबर आफ कामर्स उस परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करता है। साथ ही इस घटना में सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए है ।उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ एक शांति प्रिय राज्य हैं। ऐसे सांप्रदायिक दंगों से प्रदेश के शांत वातावरण में व्याधि पहुंचती है। इसलिए भविष्य में ऐसे घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिये। घटना के विरोध में 10 अप्रैल को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर  विरोध प्रकट करे। इसी कड़ी में दुर्ग सराफा व्यवसायी संघ, थोक कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ, किराना व्यापारी संघ ने भी अपना समर्थन मौखिक रूप से कल के सम्पूर्ण बंद के लिए दिया !