खौफनाक VIDEO: आग लगते ही बम की तरह फट गई Royal Enfield Bullet.... पहले लगी आग... फिर बीच सड़क पर बम की तरह फटी रॉयल एनफील्ड बुलेट.... डर कर भागे लोग.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.....

Royal Enfield Bullet Fire shocking Viral video Watch Catches Fire Bursts Flames Outside Temple

खौफनाक VIDEO: आग लगते ही बम की तरह फट गई Royal Enfield Bullet.... पहले लगी आग... फिर बीच सड़क पर बम की तरह फटी रॉयल एनफील्ड बुलेट.... डर कर भागे लोग.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.....
खौफनाक VIDEO: आग लगते ही बम की तरह फट गई Royal Enfield Bullet.... पहले लगी आग... फिर बीच सड़क पर बम की तरह फटी रॉयल एनफील्ड बुलेट.... डर कर भागे लोग.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.....

Royal Enfield Bullet Fire shocking Viral video

 

Andhra Pradesh: रॉयल एनफील्ड की बुलेट फटकर आग का गोला बन गई. बाइक का टैंक फटने से आवाज हुई, और मौके पर मौजूद लोग डर के मारे वहां से भाग गए. बाइक के विस्फोट इतना तेज था कि वायरल वीडिया देख लग रहा है कि कोई बम फट गया हो. अनंतपुर जिले के गुंतकल मंडल के लोकप्रिय मंदिर Kasapuram Aanjaneya Swami Temple में एक बुलेट बाइक में आग लग गई. बुलेट बाइक का मालिक मैसूर से कासपुरम पहुंचा था. मैसूर से कासमपूर करीब 350km है. (Royal Enfield Bike Catches Fire & Bursts in Flames Outside Andhra Temple)

 

ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है, कि बुलेट के मालिक ने इसे रास्ते में कहीं नहीं रोका. जिसके चलते बाइक का टैंक फट गया. बुलेट जैसे वाहनों से लोग हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं, तो यह भी एक विचार का विषय है, कि आखिर क्यों 350किमी सफर में ही बुलेट फट गई. बाइक में आग लगने से मंदिर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं थोड़ी ही देर में आग बेकाबू हो गई और बुलेट बम की तरह फट गई. (Bike catches fire at a temple, Andhra Pradesh, Kasapauram of Anantapur)

 

मामला कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर के रहने वाले बाइकर रविचंद्रा (Ravichandra) का है. वह नई बाइक खरीदने के बाद पूजा कराने के लिए आंध्र प्रदेश (Aandhra Pradesh) के अनंतपुर में स्थित फेमस कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर (Kasapuram Aanjaneya Swami Temple) गए हुए थे. उगादी (Ugadi) के अवसर पर स्वामी की रथयात्रा आयोजित होती है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग नव वर्ष के मौके पर जमा होते हैं. रविचंद्रा ने भी पूजा के लिए तेलुगु नव वर्ष (Telugu New Year) उगादी का पवित्र दिन चुना था. (Viral Video)

 

रविचंद्रा जब एक पुजारी के साथ पूरा की तैयारियां कर रहे थे, तभी बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक में आग लगने से मंदिर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल पसर गया. थोड़ी ही देर में आग बेकाबू हो गई और बुलेट किसी बम की तरह फट गई. धमाके की आवाज भी बम फटने जैसी थी और इसके बाद आसमान भी धुआं-धुआं हो गया. धमाके की आवाज सुनकर मंदिर में दर्शन व पूजा-पाठ करने आए लोग इधर-उधर भागने लग गए. जहां बुलेट खड़ी थी, वहां पर कुछ अन्य गाड़ियां भी पार्किंग में लगी थीं. बुलेट के आस-पास खड़ी कुछ अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई. (Viral Video)

Royal Enfield Bullet Fire shocking Viral video Watch Catches Fire Bursts Flames Outside Temple