सड़क हादसे में जज की मौत: ट्रक को साइड देने के दौरान हुआ हादसा.... गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई.... वाहन सवार दो जजों में एक की मौत.... दूसरे न्यायाधीश की हालत गंभीर.... ड्राइवर भी बुरी तरह घायल.....
road accident Judge death road accident another judge condition critical car rammed tractor




road accident, Judge death
Chhatarpur road accident: सड़क हादसे में न्यायाधीश का निधन हो गया। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक सड़क हादसे में जज की मौत हो गयी। ड्राइवर और दूसरे जज बुरी तरह घायल है। जज महलरा से छतरपुर आ रहे थे। गाड़ी में सवार 3 लोग प्रथम सत्र न्यायाधीश ऋषि तिवारी एवं द्वितीय सत्र न्यायाधीश आशीष कुमार मथौरिया के अलावा गाड़ी चालक शैलेन्द्र सिंह दिनकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जज ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों को रेफर कर दिया गया।
मातगंवा गांव के पास सामने से एक ट्रक आ रहा था। ट्रक को साइड देने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी सड़क किनारे उतारी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। ब्लाक मुख्यालय बड़ामलहरा के प्रथम श्रेणी न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी और आशीष मथौरिया कोर्ट बड़ामलहरा से अपनी स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 32 सी 1375 से वापस जिला मुख्यालय लौट रहे थे। उनकी कार अभी सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मातगुंवा थाना क्षेत्र के ग्राम चौका के पास पहुंची थी कि ईंटों को लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई।
ग्राम चौका के ग्रामीणों की सूचना पर मातगुंवा थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार में घायलावस्था में पड़े दोनों न्यायाधीशों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान न्यायाधीश ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य न्यायाधीश आशीष मथौरिया को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत काे देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।