CG VIDEO : बादलों से पटा मां बम्लेश्वरी का दरबार..बारिश के बाद मां बम्लेश्वरी मंदिर में दिखा हिल स्टेशन जैसा खूबसूरत नजारा, सीएम भूपेश ने शेयर किया वीडियो…देखे विडियो…..




डोंगरगढ़। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के बाद मां बम्लेश्वरी के दरबार डोंगरगढ़ में अद्भुत नजारा देखने को मिला। मां बम्लेश्वरी मंदिर में 1500 फीट ऊंचाई से ली गई तस्वीर में चारों तरफ बादल ही बादल नजर आ रहे हैं।
नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं था। वीडियो में पूरा डोंगरगढ़ शहर बादलों से ढका दिख रहा है। मानो जैसे मनाली या शिमला का नजारा हो। यह मनमोहक तस्वीर 1500 फीट ऊंचाई से ली गई है।
वहीं मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ी से नजारा ऐसे दिखा जैसे बादल जमीन पर उतर आई हो. इस वीडियो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जय मां बम्लेश्वरी. बादलों का यह दृश्य देखिए. डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 1400 फीट ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी का आशीष पाने पहुंचे ये बादल. अद्भुत!
देखे विडियो