Raid On Shopkeepers : साप्ताहिक बाजार में प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर छापेमारी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बारसूर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारसूर वार्ड क्र. 02 साप्ताहिक मॉडल बाजार मावलीगुडा में नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग के

Raid On Shopkeepers : साप्ताहिक बाजार में प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर छापेमारी
Raid On Shopkeepers : साप्ताहिक बाजार में प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर छापेमारी

दंतेवाड़ा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बारसूर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारसूर वार्ड क्र. 02 साप्ताहिक मॉडल बाजार मावलीगुडा में नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा बाजार स्थल में दुकानदारों पर औचक छापेमारी की (Raid On Shopkeepers) गई।

इस दौरान शासन के आदेश की अवहेलना कर रहे दुकानदारों से प्लास्टिक जमा कर उनके खिलाफ नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। इस मौके पर कुल 2 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्ती करके राशि 1000 रुपये दंड स्वरूप वसूल की (Raid On Shopkeepers) गई।

इस दौरान प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं पर्यावरण को पहुच रहे नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ लोगों को घर से थैला लेकर निकलने के लिए भी जागरूक करने के अलावा एवं प्लास्टिक के विकल्प के बारे में बताया (Raid On Shopkeepers) गया।

उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री संतोष कुमार ध्रुवे, नगर पंचायत बारसूर के कर्मचारी श्री संदीप कुमार पुजारी, श्री तबरेज खान, श्री श्रवण नाग, एवं अमले के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।