ग्राम लहपटरा में हुए युवक की हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने सूरजपुर जिला से किया गिरफ्तार पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने की थी युवक की हत्या

ग्राम लहपटरा में हुए युवक की हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने सूरजपुर जिला से किया गिरफ्तार पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने की थी युवक की हत्या

लखनपुर सितेश सिरदार:– मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा युवक की हत्या के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी युवक को सूरजपुर जिले से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर दिन बुधवार की सुबह खून से लथपथ युवक के शव पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी थी। जांच उपरांत पता चला की ग्राम लहपटरा निवासी सतनारायण राजवाड़े उर्फ सुदूर रजवाड़े का मृतक युवक अजय राजवाड़े से पुरानी रंजिश विवाद चल रहा था। घटना दिनांक से सतनारायण राजवाडे ऊर्फ सुदूर रजवाडे गांव मैं नहीं था मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सतनारायण राजवाड़े उर्फ सुदूर राजवाड़े पिता रामजतन रजवाड़े उम्र 20 वर्ष अपने रिश्तेदार के यहां सूरजपुर जिले में है, सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने टीम गठित करते हुए सूरजपुर जिला पहुंच घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ कर थाना लाया जहां पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने घटना घटित करना स्वीकार किया। तथा घटना में प्रयुक्त डंडा को गवाहों के समक्ष पुलिस ने जप्त कर आरोपी युवक को विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इस पूरी कार्यवाही में। लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक अनिल कामरे,आरक्षक देवेंद्र सिंह, राकेश यादव, अमरेश दास ,ज्ञान चंद सहित लखनपुर थाना के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।