पुलिस चौकी कुन्नी में होली के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुआ संपन्न, अनेक विषयों पर हुई चर्चा।




सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की गई।असामजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर।
लखनपुर सितेश सिरदार:–23 मार्च दिन शनिवार ,को पुलिस चौकी कुन्नी में होली त्यौहार मनाने को लेकर के शांति समिति का बैठक किया गया,जिसमें नायब तहसीलदार व कुन्नी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत सहित आसपास के जनप्रतिनिधि,प्रतिनिधि व ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ,जिसमे बताया गया की होली के त्योहार में डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है,मोटरसाइकिल में तीन सवारी शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा शरीरों पर नुकसान पहुंचाने वाला रंगों एवं मुखौटा का प्रयोग ना करें सांप्रदायिक सौहार्द्ध बनाए रखें, तथा सभी लोगों ने सौहाद्र पूर्ण माहौल में होली त्यौहार मनाने गहन चर्चा किया गया।