*बरसात आते ही ग्राम पंचायत परसिया का ये सड़क होता है गड्ढे में तब्दील .. सड़क के बीच नाली जैसा दृश्य...*
संदीप दुबे




संदीप दुबे :
भैयाथान: भैयाथान ब्लाक के परसिया ग्राम पंचायत के सड़क का हाल आज यह है कि मिट्टी मुरम रोड निर्माण पंचायत के तहत सड़क का निर्माण किया गया था । जो आज पुर्ण रूप से खत्म हो चुकी है आलम यह है कि पिछले 2 सालो से मरम्मत के नाम पर कोई भी कार्य नही हुआ है जिसके चलते यहा के ग्रामीण एवं छोटे छोटे बच्चों को बरसात आते ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में कीचड़ का सामना करना पड़ता है । ग्राम पंचायत परसिया के सड़क का ये दृश्य देखने के लिए आज पंचायत में कोई नहीं है जिसके माध्यम से इस सड़क का मरम्मत हो सके । हैरान करने वाली बात तो ये है कि इसी सड़क के माध्यम से पंचायत के सभी लोग अपनी आवागमन करते है लेकिन इसका किसी पे कोई असर नही है आखिर ग्रामीण जाए तो कहा जाए किसे कहें जिससे इसका मरम्मत हो सके और लोगो को बरसात के दिनों में राहत मिले ।