महिला ने पालतू कुत्ते के लिए बनवाई करोड़ों की खूबसूरत चेन.... 'मालिक की तरह खूबसूरत लगे'.... महिला ने अपने कुत्ते के लिए बनवाया हीरो से जड़ा कॉलर.... कीमत जान दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे रईस.... बॉडीगार्ड भी रखा.....
Owner gifted diamond chain to pet dog Pet Owners bodyguard price Dog




...
Diamond chain For Dog: महिला ने कुत्ते के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर हीरे का कॉलर (Diamond chain For Dog) बनवाया है। एक महिला ने अपने पेट डॉग के लिए एक बेशकीमती गहना (Owner gifted diamond chain to pet dog) बनवाया है। नैथली नॉफ (Nathalie Knauf) ने अपने प्यारे डॉग को गिफ्ट किया है एक हीरे का बना हुआ कॉलर, ताकि उनका डॉग भी उन्हीं की तरह खूबसूरत लगे। 37 साल की ज्वैलर नैथली नॉफ (Nathalie Knauf) ने अपने प्यारे डॉग को बेहद महंगा गिफ्ट दिया है। उन्होंने डॉगी के लिए 5 करोड़ रुपये का एक डायमंड कॉलर बनवाया है, जो चेन के रूप में है। वे अपने डॉग को एक डॉग शो में ये महंगी चेन पहनाकर ले गईं। जिसने भी कुत्ते के गले में 15 कैरेट हीरे से बनी हुई ये खूबसूरत चेन देखी, वो दंग रह गया। नैथली ने डॉग और उसके गले में पड़ी महंगी चेन की हिफाजत के लिए एक बॉडीगार्ड को नौकरी पर रखा हुआ है। इस बॉडीगार्ड का काम है हर वक्त डॉगी का ख्याल रखना। डॉगी की उम्र अभी 4 साल है और वो पॉमेरियन ब्रीड का कुत्ता है।
नैथली को अपने डॉग से खास लगाव है, ऐसे में वो उसके लिए कुछ ऐसा गिफ्ट लाना चाहती थीं, जिसे देखने वाले बस देखते ही रह जाएं। उन्होंने इसीलिए डॉग को देने के लिए हीरे की चेन बनवाई। पेशे से ज्वैलर नैथली का कहना है कि डॉग्स को भी इस बात का हक है कि वे भी मालिक की ही तरह खूबसूरत लगें। ये ज्वैलरी पहनकर डॉग काफी अच्छा भी लग रहा है। बॉडीगार्ड की एक टीम को ये ज़िम्मेदारी दी गई है कि वे कुत्ते के साथ हमेशा रहें। वैसे नैथली के पास ये अकेला डॉग नहीं है, उनके पास करीब दर्जनभर डॉग्स की टीम है, जिसे वो सोहो पॉम्स फैमिली के नाम से पुकारती हैं।
नैथली नॉफ (Nathalie Knauf) ने बताया कि चेन बनवाने का कारण ये था कि वो अपने कुत्ते को कुछ ऐसा देना चाहती थीं जिसे हर कोई देखे और और जो उन्होंने पहले कभी ना देखा हो। नैथली नॉफ (Nathalie Knauf) शुरू से ही अपने डॉगी को कुछ ऐसा देना चाहती थी जो मॉडल्स पहनना चाहती हों और उन्हें वो खूबसूरत लगे इसलिए उनके दिमाग में यह डायमंड कॉलर देने का विचार आया। उन्होंने कहा कि कुत्तों को भी हक है कि वो अपने मालिक की तरह ही खूबसूरत लगें।
नैथली ने बताया कि कुत्ते और उसके गले में पड़ी हीरे की चेन की हिफाजत करने के लिए एक बॉडीगार्ड को नौकरी पर रखा है। बॉडीगार्ड हर वक्त डॉगी का ख्याल रखता है। बकौल नैथली वो अपने कुत्ते को कुछ ऐसा देना चाहती थीं जिसे हर कोई देखे, इसलिए उन्होंने हीरे की चेन बनवाई। उनका कुत्ता Pomeranian ब्रीड का है, जो अभी 4 साल का है।