मनोकामना पूर्ण होने पर माता के भक्त राजस्थान निवासी तेजाराम जाट ने कुदरगढ़ ट्रस्ट में 1,51,000 नगद किया दान...
संदीप दुबे ✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
ओड़गी - कुदरगढ़ी_माता_में_भक्तों_की_आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है चैत्र नवरात्रि में मनोकामना पूर्ण होने के बाद माँ कुदरगढ़ी के दर्शन करने आये राजस्थान निवासी श्रद्धालु ने कुदरगढ़ में चढ़ाया 1,51,000/- रुपये का नगद दान।
राजस्थान नागौर के रहने वाले तेजाराम जाट जो आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व कुदरगढ़ (ओड़गी) क्षेत्र में राजस्थानी ट्रैक्टर लेकर खेत बनाने का व्यवसाय करने आये थे और उसी से अपना जीविका चलाते थे। वे माता के दरबार मे दर्शन के दौरान वे अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि की बिनती किये । माता रानी का ऐसा आशीर्वाद मिला की आज वे दो टाइल्स फैक्ट्री के मालिक हैं और किसी चीज की कमी नही है ।
आज वह 10 वर्ष बाद दोबारा माता रानी के दर्शन करने कुदरगढ़ के ऊंची पहाड़ी में बसे माता रानी के दरबार मे अपने निजी वाहन से 1400 किलोमीटर का सफर तय कर माता के दरबार मे मत्था टेकने सपरिवार पहुचे व दर्शन उपरांत कुदरगढ़ ट्रस्ट के विकास के लिए 1,51,000/- रुपये का नगद सहयोग दान के रूप में भेंट भी दिया। जिससे कुदरगढ़ ट्रस्ट का विकास हो सके जिससे आने वाले माता के परम श्रद्धालु भक्तों को मेला में किसी भी प्रकार का समस्या ना हो ।
उनके द्वारा दान देने की बात जानकर कुदरगढ़ मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए प्रसस्ति पत्र देकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और माता रानी से उनके एवं उनके परिवार जनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।