NSG कमांडो रहा जवान लूटकांड का मास्टरमाइंड: एनएसजी कमांडो ने सेना से बर्खास्त होते ही खड़ा किया गैंग.... 25 किलो सोना लूटकर चर्चा में आया.... NSG में था बेहतरीन कमांडो.... पुलिस एनकाउंटर में साथी संग हुआ जख्मी......

NSG कमांडो रहा जवान लूटकांड का मास्टरमाइंड: एनएसजी कमांडो ने सेना से बर्खास्त होते ही खड़ा किया गैंग.... 25 किलो सोना लूटकर चर्चा में आया.... NSG में था बेहतरीन कमांडो.... पुलिस एनकाउंटर में साथी संग हुआ जख्मी......


डेस्क। यूपी के बिजनौर में मुथूट फिनकॉर्प में लूट का प्रयास करने वाले बदमाश रंजीत को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। NSG का कमांडो रहा जवान करोड़ों के गोल्ड लूट का मास्टर माइंड निकला। मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए बदमाश रंजीत व अमजद की तलाश में राजस्थान व पंजाब पुलिस खाक छानती घूम रही थी लेकिन दोनों बदमाश हाथ नहीं आ रहे थे। रंजीत को दस साल पहले एनएसजी कमांडो रहते हुए अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर बर्खास्त किया गया था। 

 

 


इसके बाद रंजीत ने अपना गैंग खड़ा कर लिया और बड़ी घटनाओं को अंजाम देने लगा। कई जिलों की बड़ी घटनाओं में उसका हाथ रहा है। पुलिस ने घायल लूटेरे के पास से 300 ग्राम सोना, दो पिस्टल, कारतूस बरामद किया। रंजीत ने ही 19 जुलाई 2021 को बिजनौर के कोतवाली नगर में सिविल लाइन स्थित मुथूट फाइसेंस में लूट का प्रयास किया था। रंजीत ने भागते समय गोली चलाई थी, जिसकी दहशत से एक ठेले वाले की मौत हो गई थी। उस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गई थी। 

 

 

 

जिसमें रंजीत दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर स्ट्रांग रूम की तरफ जाने की धमकी दे रहा था लेकिन तभी मैनेजर ने सायरन बजा दिया और बदमाश रंजीत बिना घटना को अंजाम दिए वहां से भाग निकला था। बाहर भागते समय उसको एक पॉपकॉर्न विक्रेता ने पकड़ लिया था तो उसने हवाई  फायरिंग की थी। दहशत के चलते पॉपकॉर्न विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई थी। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से मिला सोना पंजाब के एक ज्वैलर्स के घर से लूटा गया था।

 


रंजीत करीब 15 साल पहले एनएसजी से बर्खास्त किया गया था। इसके बर्खास्ती का कारण यह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। इसके उपर करीब 30 से अधिक लूट, हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान व पंजाब आदि स्थानों पर दर्ज हैं। मंडावर चौराहे पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर मंडावर की ओर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा किया, तो मालन नदी से पहले बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस ने खेत को घेरते हुए जबावी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो।