CG में NIA का बड़ा एक्शन: वांटेड महिला नक्सली गिरफ्तार... मुठभेड़ में पुलिस पर की थी फायरिंग... 22 जवान हुए थे शहीद... कोर्ट में किया गया पेश.....
NIA Raipur arrests one wanted female Maoist cadre in Bijapur encounter case




NIA Raipur arrests one wanted female Maoist cadre in Bijapur encounter case
Bijapur News: एनआईए रायपुर ने बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला माओवादी कैडर को गिरफ्तार किया है। महिला माओवादी को एनआईए रायपुर द्वारा पुलिस पार्टी पर हमले के संबंध में गिरफ्तार किया गया। हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक कर्मी घायल हो गए थे। मामला शुरू में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन द्वारा प्राथमिकी संख्या के तहत दर्ज किया गया था। और बाद में एनआईए द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था।
जांच के दौरान सूचना मिली थी कि वांटेड महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में छिपी हुई है. तत्काल, रायपुर से एनआईए की एक टीम को लामबंद किया गया और ऑपरेशन में तैनात किया गया। वांटेड महिला माओवादी को सफलतापूर्वक पकड़ा गया। वांटेड महिला माओवादी की पहचान मड़काम उनगी @ कमला के रूप में हुई। पकड़ी गई महिला माओवादी को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।