BIG NEWS NEET 2021: नीट परीक्षा की तारीख घोषित, सितंबर में इस दिन होगी परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया कल से,पढ़िये एप्लिकेशन प्रोसेस एक क्लिक में……

BIG NEWS NEET 2021: नीट परीक्षा की तारीख घोषित, सितंबर में इस दिन होगी परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया कल से,पढ़िये एप्लिकेशन प्रोसेस एक क्लिक में……

डेस्क :-NEET 2021: नीट परीक्षा की तारीखों की घोषणा आखिरकार हो गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को इस संबंध में घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि NEET (UG) 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को होगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा. NTA की वेबसाइट पर मंगलवार से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी छात्रों को सेंटर पर ही फेस मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा एंट्री और एग्जिट के लिए टाइम स्लॉट तय होगा. कॉन्टेक्टलेस रजिस्ट्रेशन, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा करने के लिए जिन शहरों में परीक्षा होनी हैं, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है. परीक्षा केंद्र भी 2020 की तुलना में बढ़कार 3862 कर दिए गए हैं.