छत्रपति शिवाजी माध्यमिक विद्यालय में चिल्ड्रन्स डे पर बाल मेले का किया गया आयोजन बच्चें बने ब्यापारी खूब बेचें गुपचुप से लेकर बलून पढ़े पूरी ख़बर

छत्रपति शिवाजी माध्यमिक विद्यालय में चिल्ड्रन्स डे पर बाल मेले का किया गया आयोजन बच्चें बने ब्यापारी खूब बेचें गुपचुप से लेकर बलून पढ़े पूरी ख़बर
छत्रपति शिवाजी माध्यमिक विद्यालय में चिल्ड्रन्स डे पर बाल मेले का किया गया आयोजन बच्चें बने ब्यापारी खूब बेचें गुपचुप से लेकर बलून पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//छत्रपति शिवाजीव विद्यालय भटचौरा में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया जहाँ बच्चें खूब आनंदित नजर आए और कोई गुपचुप तो कोई खिलौने कोई गुब्बारा तो कोई भेल पूरी आदि बेचते और अपने नन्हे नन्हे मित्रो कों खिलाते नजर आए आपको बताते चले की यहाँ के प्रिंसिपल मोहित कुमार बच्चों कों हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और सिखाते रहते है बच्चें भी अपनी अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करने में पीछे नहीं रहते मालूम हो की यहाँ प्रत्तेक वर्ष 14 नवम्बर यानी बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम रखें जाते हैं और बच्चों कों उपहार भी दिए जाते हैं

बाल दिवस मनाने का उदेश्य ?

बच्चों की खुशियां,उनके अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना है.पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे देश का भविष्य हैं.बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वस्थ जीवन दिए जाने की जरूरत है भारत में, बच्चों के कल्याण के प्रति नेहरू की प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा,पोषण और सुरक्षात्मक वातावरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुरक्षित,स्वस्थ बचपन सुनिश्चित करने की आवश्यकता की याद दिलाता है।