आमाकोनी में 22 जुलाई को जगत परिवार करने जा रही शिवलिंग की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा निकाली जाएगी कलश यात्रा पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//हमारे भारत देश में भगवान शिव की भक्ति किसी से छिपी नहीं है और ऐसा माना भी जाता है कि शिवजी से मांगी गई वरदान पूरी जरूर होती है लोगों में यह धारणा है कि शिवजी सबसे भोले भाले देवता है और बहुत जल्दी प्रसन्न भी हो जाते हैं भगवान शिव की भक्ति पूरे देश में देखी जा सकती हैं और यही कारण है कि लोग घर-घर में शिवलिंग की स्थापना करके भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं आमाकोनी के रहने वाले जगत परिवार भी 22 जुलाई दिन सोमवार को गांव में ही शिवलिंग की स्थापना करने जा रही है जहां पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा के बाद कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जगत परिवार के प्रमुख सदस्य हर्ष सिंह बताते हैं कि शुरू से ही उनके परिवार में शिव जी के प्रति आस्था रही है और पूरे परिवार के लोग चाहे जहां भी हों शिव जी को ही पूजते आ रहे हैं और अब शिवलिंग की स्थापना भी हम लोग गांव में कर रहे हैं जो हमारे परिवार के लिए सौभाग्य का विषय है