बिलासपुर रायगढ़ हाईवे में दो पक्ष में जमकर मारपीट दो लोग गंभीर अवस्था में बिलासपुर रेफर एक आदमी एफआईआर कराने कर रहा जद्दोजहद साथियों ने किसी तरह भाग कर बचाई जान क्या है पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर




आज बिलासपुर रायगढ़ हाईवे में किसी ढाबे के पास टोल नाका के आसपास दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई मारपीट में मस्तूरी थाना क्षेत्र के दिलेश्वर साहू मनहरण साहू रितेश साहू और अन्य साथियों को झुंड में आए लोगों ने लोहे के रॉड और डंडे से इतना मारा है कि दो लोगों की हालत गंभीर है एक की गले के पास रॉड से इतनी बेरहमी से मारा गया है कि गला के पास गंभीर चोट आई हैं वहीं दूसरे के ऊपर आरोपियों ने गाड़ी चालू करके चढ़ा दिया है तीसरे के सिर पर लोहे के रॉड से अनगिनत बार वार किया गया है जिसके वजह से सिर में गंभीर चोट है अन्य लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए और मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत बिलासपुर रेफर कर दिया है वही पुलिस इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कर पाई है मस्तूरी थाना और मुलमुला थाना के बीच हुए इस लड़ाई झगड़े में दोनों ही थाना प्रभारी यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर लड़ाई कहां हुआ है किसके थाना क्षेत्र में हुआ हैं और अभी तक पीड़ित पक्ष मूलमुला थाना में बैठे हुए हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि पीड़ित पक्ष से जो रिपोर्ट लिखाने गया है उसके सिर में गंभीर चोट है और उसको तत्काल इलाज नहीं मिला तो किसी अनहोनी से इनकार भी नहीं किया जा सकता दोनों ही थाना प्रभारी अभी तक यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि किसके थाना क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा हुआ है पर एक बात तो साफ है आरोपियों ने इस कदर मारपीट किया है कि इस घटना में किसी की जान भी चली जाए तो ताज्जुब नहीं होगी देखना होगा कौन से थाने में इनकी रिपोर्ट दर्ज होती हैं और कब आरोपियों को उनकी किए की सजा मिलती है बहरहाल पीड़ित पक्ष मूलमुला थाना में बैठे हुए इंतजार कर रहे है कि किसी तरह उनका रिपोर्ट दर्ज हो जाए और उनको इंसाफ मिले उसके बाद में इलाज के लिए अस्पताल जाएं ?