मस्तूरी उचित मूल्य के दुकानों पर असमंजस की स्थिति 2 महीने की राशन बांटने की बात कह कर बांटे जा रहे हैं एक महीने का राशन मॉनीटरिंग की कमी कहां हैं अधिकारी क्या कहते हैं जिम्मेदार जानें पड़े पूरी खबर




बिलासपुर जिले के मस्तूरी में ग्रामीण बहुत परेशान और हताश नजर आ रहे हैं कारण उचित मूल्य की दुकानों पर एक महीने का राशन मिलना को बताया गया है कुछ दिनों पहले ही प्रिंट मीडिया में खबर छपती है कि अप्रैल में 2 महीने का राशन उचित मूल्य की दुकानों पर बांटी जाएगी उचित मूल्य की दुकानों पर फिंगर भी लिया जाता है और बताया जाता है कि 2 महीने का राशन दिया जाएगा पर कुछ राशन दुकानों में फिंगर लेने के बाद एक महीने का राशन वितरण किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीण काफी असमंजस में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे से यह पूछते नजर आ रहे हैं कि 2 महीने की देने की बात बोलकर 1 महीने का राशन कैसे दिया जा रहा है वही उचित मूल्य के दुकान संचालकों के मुताबिक 2 महीने का राशन नहीं आने के कारण एक महीने का वितरण किया जा रहा है ऐसा बताया गया है पर अंगूठा दो महीने का ले लिया गया है वही मस्तूरी के खाद्य निरीक्षक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं अगर किसी उचित मूल्य की दुकान पर 1 महीने का राशन बांटा जा रहा है तो उसकी पूरी जानकारी पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों को देनी चाहिए जिससे ग्रामीणों को समस्या ना हो और अगर 1 महीने का ही राशन देना है तो 2 महीने के लिए थंब क्यों लगाया गया है जाहिर है खाद्य निरीक्षकों के लापरवाही के कारण या यु कहें कि उनकी मॉनिटरिंग में कमी के कारण ग्रामीणों को समस्या हो रही है देखना होगा इस पर कब खाद्य निरीक्षक सीरियस होकर लोगों की असमंजस की स्थिति को दूर करते हैं और पूर्ण जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचती हैं
क्या कहते हैं इस पर संचालक
मस्तूरी के मचहा में सरपंच देवी से हमनें जब पूछा कि आप लोग एक महीने का राशन ही दे रहे हों और दूसरे महीने का कब बाटेएंगे तो वो बताते हैं कि अभी एक महीने का ही राशन आया हैं दूसरे महीने का राशन कल लोड होगा फिर आयेगा उसके बाद बाटेंगे वहीं गांव वालों ने बताया कि उनको एक महीने का चांवल और एक महीने का शक्कर का वितरण किया जा रहा है जिसके कारण वो चिंतित हैं