अपने क्षेत्र की दौरा कर लोगो की समस्याओं से अवगत हुई जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज जल्द समस्याओ को निपटाने की कही बात

अपने क्षेत्र की दौरा कर लोगो की समस्याओं से अवगत हुई जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज जल्द समस्याओ को निपटाने की कही बात

मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत आने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 में श्री मति चांदनी भारद्वाज ने अपने क्षेत्र का जनसंपर्क कर सभी का हाल चाल पूछे सभी किसानों के समस्याओ से अवगत हुए आपको बता दे कि श्री मति चांदनी भारद्वाज बहुत ही मिलनसार और लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों में से एक है इनसे पहले मस्तूरी जनपद में अध्यक्ष पद पर रह कर कई उत्कृष्ट कार्य किये है जिनसे क्षेत्र के आमजनों में खुशी का माहौल बना रहता था आज क्षेत्र के दौरा करने के दौरान ग्राम पंचायत भदौरा में अपने DMF फंड से अंदाताओ को निःशुल्क अरहर दाल, खाद बीज का वितरण भी किये है जिनमे क्षेत्रीय कृषि विस्तार विकास अधिकारी,सरपंच,पंचायतगण व गांव वासी उपस्थित रहे है । श्री मति चांदनी भारद्वाज के कार्य शैली से आमजन बहुत खुशी महसूस कर रहे है ।