पुलिस ने अपहरण मारपीट मामले में 3 को किया गिरफ्तार सोशल मीडिया में वाद विवाद बनी अपहरण की वजह,बहस के बाद चार दोस्तों ने नाबालिग की कर दी पिटाई...

पुलिस ने अपहरण मारपीट मामले में 3 को किया गिरफ्तार सोशल मीडिया में वाद विवाद बनी अपहरण की वजह,बहस के बाद चार दोस्तों ने नाबालिग की कर दी पिटाई...

बिलासपुर,इंस्टाग्राम में चेटिंग के दौरान हुई बहस के बाद चार दोस्तों ने मिलकर नाबालिग का अपहरण कर लिया,वही मारपीट के बाद आरोपित युवक नाबालिग को मंगला चौक के पास छोड़कर भाग गए,पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी,इस पर पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है,वहीं एक युवक फरार है,पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है..

सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि गुस्र्वार की सुबह 11 बजे सूचना मिली कि मंगला चौक के पास स्थित जिम के सामने से कुछ लोगों ने जूना बिलासपुर निवासी हर्ष देवांगन का अपहरण कर लिया है,वही उसे इनोवा कार में लेकर सकरी की ओर भागे हैं

इस पर पुलिस ने जिले के सभी थानों में इसकी सूचना देकर घेराबंदी की,दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि अपहरणकर्ता हर्ष को मंगला चौक के पास छोड़कर भाग गए हैं,इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और हर्ष को लेकर थाने लाया,वहीं, हर्ष के स्वजन भी थाने पहुंच गए,

हर्ष ने पुलिस को बताया कि इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान आकाश भारद्वाज और प्रारब्ध जायसवाल से हुई थी,चार दिन पहले गु्रप चेटिंग के दौरान आकाश ने किसी बात को लेकर हर्ष से गाली-गलौज की थी,जिसके बाद हर्ष ने इसका विरोध करते हुए आकाश को अपना मोबाइल नंबर और पता दिया। साथ ही गलत कमेंट करने से मना किया था,इसके बाद आकाश उसे फोन कर गाली-गलौज करने लगा

जिसके बाद गुस्र्वार की सुबह हर्ष मंगला चौक स्थित जिम गया था,वह सुबह 11 बजे बाहर निकला तो आकाश अपने साथी प्रारब्ध, आर्यन राज और विशु दुबे के साथ मौजूद था। युवकों ने हर्ष को कार में बैठने के लिए कहा,विरोध करने पर विशु ने जेब से चाकू निकालकर हर्ष पर हमला कर दिया,इस दौरान बचने के लिए हर्ष पीछे हट गया,इससे चाकू विशु को ही लग गया,इस बीच युवकों ने हर्ष को जबरन कार में बिठा लिया,विशु और आर्यन उसे कार में लेकर सैदा की ओर गए,वहीं उनके पीछे बाइक में आकाश और प्रारब्ध वहां पहुंच गए,युवकों ने बेसबाल स्टिक, चाकू से मारने की धमकी दी,साथ ही विशु ने हर्ष की पिटाई की..

इस बीच घटना की जानकारी हर्ष के परिवार वालों तक पहुंच गई,और हर्ष के मोबाइल पर उसके पिता समेत अन्य लोगों के फोन आने लगे थे, पुलिस तक बात पहुंचने की जानकारी होने पर युवकों ने हर्ष को वापस लाकर मंगला चौक के पास छोड़ दिया,इसके बाद फरार हो गए,

वही पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शांति नगर निवासी विशु दुबे(20), नर्मदा नगर निवासी प्रारब्ध जायसवाल(22), आकाश भारद्वाज(20) निवासी अयोध्या नगर को गिरफ्तार कर लिया है,वहीं, आर्यन राज सिंह निवासी अमेरी चौक फरार है,पुलिस की टीम आरोपित युवक की तलाश कर रही है..

पहचान छिपाने नंबर प्लेट पर लगा दिया था टेप

युवकों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी,इसके लिए उन्होंने अपहरण के लिए प्रयुक्त इनोवा कार के नंबर प्लेट पर टेप लगा दिया था,हर्ष के वापस आने पर युवकों की पहचान हो गई,इसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा कार को जब्त कर लिया है..