जमीन विवाद को लेकर बिलासपुर के बिरकोना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जान से मारने किया प्रयास गंभीर हालत में बिलासपुर सिम्स में कराये गए भर्ती अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा आरोपी पढ़े पूरी खबर

जमीन विवाद को लेकर बिलासपुर के बिरकोना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जान से मारने किया प्रयास गंभीर हालत में बिलासपुर सिम्स में कराये गए भर्ती अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा आरोपी पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर बिरकोना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई मिली जानकारी के अनुसार बिरकोना निवासी रामाधार सक्सेना और अश्वनी सूर्यवंशी के बीच एक जमीन को लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा है यह मामला कोनी थाने में भी लंबित है जिस पर मालिकाना हक रामाधार सक्सेना का बताया जा रहा है पर अश्वनी सूर्यवंशी पिता लखन सूर्यवंशी भी इस जमीन पर अपना दावा ठोक रहा है जिसको लेकर दोनों में लड़ाई होती रहती है पर आज बात तब बहुत आगे निकल गई जब रामाधार सक्सेना अपनी जमीन पर किसानी के काम पर गया था ठीक उसी वक्त अश्वनी सूर्यवंशी अपने भाई छोटू सूर्यवंशी व एक मजदूर के साथ पहुंचा और दोनों में फिर जमीन को लेकर वाद विवाद हुआ और वाद विवाद बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई कि अश्वनी सूर्यवंशी व छोटू ने रामाधार सक्सेना पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए और रामाधार को मारने के बाद अश्वनी रामाधार को मरा हुआ समझकर छोड़ कर भाग निकला आस पड़ोस में खेत में काम करने वालों ने किसी तरह घर वालों को फोन कर इस घटना की जानकारी दी तब घर वाले उसकी पत्नी ब्रिज बाई व बेटी सिमा सक्सेना मौका ए वारदात पर पहुंचे और 112 को फोन करके पुलिस की सहायता से पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया हालांकि मिली जानकारी के अनुसार अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है इस हमले में रामाधार के एक हाथ और एक पैर टूट चुका है जो बिलासपुर सिम्स में गंभीर हालत में भर्ती कराये गए है