अपराधी के हाथो में ग्राम चिस्दा की कमान चिस्दा सरपंच पति गणेश पटेल जमानत में बहार निकल चला रहे पंचायत ना होती मासिक बैठक ना ही गांव के जनप्रतिनिधियों को दी जाती वित्तीय जानकारी भ्रष्टाचार के भी लगाए गए गंभीर आरोप पढ़े पूरी खबर

अपराधी के हाथो में ग्राम चिस्दा की कमान चिस्दा सरपंच पति गणेश पटेल जमानत में बहार निकल चला रहे पंचायत ना होती मासिक बैठक ना ही गांव के जनप्रतिनिधियों को दी जाती वित्तीय जानकारी भ्रष्टाचार के भी लगाए गए गंभीर आरोप पढ़े पूरी खबर
अपराधी के हाथो में ग्राम चिस्दा की कमान चिस्दा सरपंच पति गणेश पटेल जमानत में बहार निकल चला रहे पंचायत ना होती मासिक बैठक ना ही गांव के जनप्रतिनिधियों को दी जाती वित्तीय जानकारी भ्रष्टाचार के भी लगाए गए गंभीर आरोप पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी,बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत चिस्दा के सरपंच व सचिव पर आर्थिक अनियमितता का आरोप ग्रामीणों व पंचो ने लगाया है 

 ग्रामीणों ने बताया की सरपंच व सचिव मिलकर लाखो का गोलमाल कर रहे है और इसकी जानकारी कुछ पंचो को छोड़ कर किसी को नहीं दी जाती यहाँ तक की उपसरपंच को भी दरकिनार कर सारा कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर पंचो में भी भारी आक्रोश ब्याप्त है पर वे सब चाह कर भी शिकायत नहीं कर पा रहे है लड़ाई व भय की वजह से उन्होंने बताया कि सरपंच पति गणेश पटेल एवं सचिव ने आपसी मिलीभगत करते हुए पंचायत फंड के 14 एवं 15 वें वित्त आयोग व मूलभूत की राशि का फर्जी ढंग से विभिन्न बिल बनाकर अनैतिक तरीके से आहरण कर लिया है 

ग्राम पंचायत की मासिक बैठक भी आहूत नहीं की जाती ना ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओ के बारे में बताया जाता है बैठक में जो सरपंच है वो कभी आती ही नहीं पूरा कार्य गणेश पटेल के द्वारा किया जाता है जो पंचायत के किसी भी पद में नहीं है अब तो इनके ही पंचायत के लोग इनको हटाने की मांग कर रहे है इन्होने अपने शासन काल में जितने भी सीसी रोड बनवाया है वो पूरी गुंडवत्ताहिन् है जिसमे आज तक पीचिंग नहीं किया गया है