CG- पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या:.सो रही पत्नी पर टंगिया से वार कर पति ने मौत के घाट उतारा,सिर और गाल पर कई बार किया वार...पति गिरफ्तार...

CG: The husband turned out to be the murderer...the husband killed his sleeping wife by attacking her with a stick...the accused was arrested by the police...

CG- पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या:.सो रही पत्नी पर टंगिया से वार कर पति ने मौत के घाट उतारा,सिर और गाल पर कई बार किया वार...पति गिरफ्तार...
CG- पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या:.सो रही पत्नी पर टंगिया से वार कर पति ने मौत के घाट उतारा,सिर और गाल पर कई बार किया वार...पति गिरफ्तार...

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शख्स ने अपनी पत्नी पर धार दार टगिया से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतारा...वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो कर दूसरे के घर में छुप गया था गया...इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केरेगांव पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है...

जानकारी के अनुसार, केरेगांव पुलिस को सूचना मिली कि पथरापारा कमारडेरा के बाजार कुर्रीडीह में धनेश्वरी कुंजाम पति देवसिंह कुंजाम उम्र 30 वर्ष को को आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से टंगिया से गर्दन में मार दिया है जिससे खून बह रहा है जिसकी की सूचना पर थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा मय स्टॉफ के मौके पर पहुंच कर प्रथम दृष्टया में ही हत्या प्रतीत होने से शव का मौका मुआयना व पंचनामा कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया...

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी भावेश साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा त्वरित जाँच की कार्यवाही करते शव परिक्षण कर हत्या का मामला पाये जाने से मौके पर पाये साक्ष्य के आधार एवं निरीक्षण एवं जॉच विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलाश की रही थी, आस पास से भी पूछताछ किया गया...घटना के बाद सुबह आरोपी पति घर से निकलकर अपने दुसरे घर में छूपा हुआ था जिसको केरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान घटना में संलिप्तता नजर आई, जिसको कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने बताया की रविवार को सुबह 5 बजे उठकर सोये हुए अपने पत्नी के उपर टंगिया से वार कर हत्या कर दिया था...परिजनों ने पूछताछ पर बताया की आरोपी का मानसिक स्थिति भी बीच बीच में खराब हो जाता है...

आरोपी के मेमोरेंडम कथन एवं पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना...केरेगांव में धारा 302 भादवि0 कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।