CG में दिनदहाड़े चाकू बाजी की घटना..नशे के लिए पैसों की मांग...नहीं देने पर युवकों को मारा चाकू...मच हडकंप..फिर जो हुआ..

Daylight knife incident in CG..demanding money for drugs...youth were stabbed for not giving...much commotion..then what happened..

CG में दिनदहाड़े चाकू बाजी की  घटना..नशे के लिए पैसों की मांग...नहीं देने पर युवकों को मारा चाकू...मच हडकंप..फिर जो हुआ..
CG में दिनदहाड़े चाकू बाजी की घटना..नशे के लिए पैसों की मांग...नहीं देने पर युवकों को मारा चाकू...मच हडकंप..फिर जो हुआ..

छत्तीसगढ़ धमतरी... जिले से बड़ी खबर निकाल के आ रही है ...शहर में जिला अस्पताल पास उस समय हडकंप मच गया...जब दो पियक्कड ने चाकू निकालकर वहां बैठे दो लोगो से पहले पैसे की मांग की नही देने पर उन्हें चाकू से वार कर घायल कर दिया जिनमें एक बैंक कर्मी रूपनारायण दूसरा जितेश साहू नामक दो व्यक्ति को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया जिससे आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गई। इससे पहले की लोग बीच बचाव करते वहां से वहां से वह दोनो व्यक्ति फरार हो गया। हालांकि घायल कर्मी एवं एक अन्य ने कहा है कि हमलावरो को वह अच्छी तरह से पहचानते है। शहर में बढती चाकूबाजी और अपराध, नशाखोरी को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर स्वयं शहर में भ्रमण कर अपराध को रोकने का पूरा प्रयास कर रहे है इसके बाद भी ऐसे चाकूबाजो के द्वारा घटना को अंजाम दे दिया जाता है.... 

इधर सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी...दोनों आरोपी युवको को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक युवक रामसागरपारा निवासी आनंद मसीह दूसरे का नाम नंद कुमार निवासी विवेकानंद अटल आवास बताया गया है...पुलिस जिन पर आगे की कार्यवाही कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने बताया कि चाकू के हमले से युवकों को घायल किया गया है...आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।