CG सड़क हादसा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार स्कार्पियो और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत....बेटी की मौत,पिता सहित तीन गंभीर रूप से घायल...अस्पताल में कराया गया भर्ती...हादसा इतना जबरदस्त था की...स्कार्पियो के उड़े परखच्चे!
CG road accident breaking: high speed Scorpio and truck collided….Daughter killed, three seriously injured including father…Admitted to hospital…The accident was so tremendous that…Scorpio flew away Tested children!




छत्तीसगढ़ धमतरी...जिले से बड़ी खबर निकाल के आ रही है ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी... जबकि पिता सहित तीन लोग घायल हो गये...नगरी ब्लॉक क्षेत्र के सिहावा से घटूला जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा...
बात दे की स्कार्पियो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई है...जिसे स्कार्पियो के सामने हिस्से का परखच्चे उड़ गया...स्कार्पियो और ट्रक में टक्कर होने के बाद आसपास के लोग स्कॉर्पियो में दबे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे बाहर निकाला गया... जिसे ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा नगरी अस्पताल भेजा गया...बताया जा रहा है कि पिता सहित तीन लोग घायलों की स्थिति गंभीर है...
जानकारी के अनुसार छिपलीपारा,सोनामगर निवासी दुलेश्वर साहू स्कार्पियो में सवार होकर पत्नी और बच्चों संग विश्रामपुरी इलाके गये थे। पत्नी शिक्षिका है जिसका पोस्टिंग बस्तर के विश्रामपुरी क्षेत्र में है। और कल 26 जून से नये शिक्षा सत्र की शुरुवात होनी है... पत्नी को छोड़कर पति दुलेश्वर साहू,तीन बच्चियों संग वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान सिहावा से घठूला मार्ग पर पाईकभाठा के पास ये स्कार्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गयी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि पिता सहित तीन घायल बताए जा रहे है...इधर घटना की सूचना के बाद सिहावा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची...