बारिश के बीच मेला- मडई में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन

बारिश के बीच मेला- मडई में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन
बारिश के बीच मेला- मडई में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन

बारिश के बीच मेला- मडई में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन

बड़े कवाली में जलनी माता तथा पंडरीपानी के हजारीगुड़ा में हिंगलाजिन माता का लिया आशीर्वाद 

जगदलपुर। मंगलवार को जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन बारिश के बीच विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में पहुंचकर मेला- मडई में शामिल हुए। शाम को लगभग साढ़े छह बजे वे पहले बड़े कवाली के जलनी माता मंदिर पहुंचे। वहां देवी की पूजा कर उन्होने मड़ई में शामिल होने आए देवी- देवताओं की पूजा की और बस्तर अंचल के सुख- शान्ति तथा समृद्धि की कामना की।

इस दौरान जैन के साथ नीलूराम बघेल, सरपंच जुगधर नाग, हरिहर सेठिया, रामदेव पुजारी, धन सिंह, अमल बैस, शंकर नाग, भीम सेन, समदु, गौरनाथ नाग, विजय सिंह आदि मौजूद थे।

इसके बाद रात लगभग सात बजे वे पंडरीपानी के हजारीगुड़ा गए, जहां हिंगलाजिन माता की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद जैन मड़ई में सम्मिलित हुए।