Matriculation Scholarship : बड़ी खबर! अब प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का बैंक खाता आधार से जोड़ना अनिवार्य, निर्देश जारी...
Matriculation Scholarship: Big news! Now it is mandatory to link students' bank account with Aadhaar for pre-matric scholarship, instructions issued... Matriculation Scholarship : बड़ी खबर! अब प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का बैंक खाता आधार से जोड़ना अनिवार्य, निर्देश जारी...




Matriculation Scholarship :
नया भारत डेस्क : प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब छात्रों के बैंक खाते को आधार से जोड़ना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खातों में नहीं भेजी जाएगी। राज्यभर में नौवीं और दसवीं के तीन लाख विद्यार्थी चिह्नित हुए हैं, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है। बता दें कि हर साल शिक्षा विभाग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति राज्य के नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को देता है। इस बार भी छात्रवृत्ति देने की घोषणा हुई है। सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इन छात्रों के बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कराने का निर्देश दिया गया है। आधार से जोड़ने के बाद ही इन छात्रों को अब योजना का लाभ मिलेगा। (Matriculation Scholarship)
बैंक का चक्कर लगा रहे छात्र
अब नौवीं और दसवीं के छात्र बैंक का चक्कर लगा रहे हैं, क्योंकि जब तक बैंक खाते से आधार लिंक नहीं होगा तब तक योजना की राशि उनके खाते में नहीं जाएगी। बता दें कि इसके तहत सात से दस हजार की राशि छात्रवृत्ति के तौर पर दी जाती है। पटना जिला की बात करें तो 30 हजार 234 छात्र-छात्राओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं। पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी स्कूलों को छात्रों का नाम चिह्नित कर जल्द से जल्द खाता को लिंक करने को कहा है। (Matriculation Scholarship)
सैकड़ों छात्र हैं जिनके खाते आधार से जुड़े नहीं है। जब तक आधार से बैंक खाता नहीं जुड़ेगा, योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके कारण वर्तमान में काफी संख्या में छात्रों की प्री मैट्रिक छात्रवृति रुक गयी है। (Matriculation Scholarship)