CG 7 मौतें BIG ब्रेकिंग : तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो और ऑटो के बीच हुई ज़बरदस्त टक्कर,सड़क हादसे में 7 की मौत,कई की हालत बेहद गंभीर,देखें हादसे का Live वीडियो...
तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो और ऑटो के बीच हुई ज़बरदस्त टक्कर,सड़क हादसे में 7 की मौत




Massive collision between Scorpio and auto, 7 killed in road accident
जगदलपुर : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जब सभी खुशियां मना रहे हैं वही छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगोें की मौत हो चुकी है. वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा जगदलपुर शहर से सटे ओड़िशा के बोरीगुमा में हुआ है. घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई, जबकि ऑटो सवार छह लोगों की मौत हुई है. इनमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा. वहीं चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई.
घटना के बाद मौके से स्कार्पियो का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.