लखनपुर मुख्य मार्ग दुकानों के सामने की गई मार्किंग। मार्किंग के बाहर सामान रखने पर होगी कार्यवाही

लखनपुर मुख्य मार्ग दुकानों के सामने की गई मार्किंग। मार्किंग के बाहर सामान रखने पर होगी कार्यवाही

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर मेन मार्केट में व्यपारियों के द्वारा अपनी दुकान की समान को दुकान से ज्यादा बाहर निकाल देने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी, वह एक्सीडेंट का डर बना रहता है। आज 19 जनवरी दिन बुधवार को नगर पंचायत मेन रोड के बीच 10–10 मीटर की दूरी नाप कर चिन्हांकित किया गया,एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि अगर आपकी दुकान का सामान इस से बाहर रखा पाया गया तो आपके ऊपर जुर्माने की कार्यवाही के साथ-साथ माल जप्ति की कार्यवाही भी होगी। जिसकी जवाबदारी दुकान से बाहर निकालने वाले दुकानदार की होगी। आज बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू के निर्देश पर सीएमओ प्रभाकर शुक्ला के तत्वधान में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के साथ प्रशासनिक अमला प्रत्येक दुकान में मार्किंग करके दुकानदारों को सचेत किया है, और उन्हें समझाइश भी दिया गया है कि वह अपनी दुकान का सामान रोड में ना लगाएं अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के द्वारा मार्ग में गुजर रहे सभी राहगीरों को मास्क वितरण किया गया एवं उन्हें समझाइश दी गई कि वह बिना मास्क के ना घूमे अन्यथा उनके ऊपर चालान की कार्रवाई हो सकती है।