CG बच्ची का अपहरणः सहेली के साथ खेल रही 8 साल बच्ची अचानक हुई गायब,मां बोली- सफेद कार वाले जबरन ले गए अपने साथ,बच्ची के अपहरण की खबर से फैली सनसनी…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर से एक बड़ी वारदात हुई है। 8 साल की छोटी बच्ची पिछले कुछ दिनों से लापता है,




Kidnapping of CG girl: 8-year-old girl suddenly disappeared while playing with her friend
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर से एक बड़ी वारदात हुई है। 8 साल की छोटी बच्ची लापता है, अब उसकी किडनेपिंग का शक गहरा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गायब होने के कुछ देर पहले तक बच्ची घर वालों की नजर के सामने खेल रही थी, लेकिन कुछ ही मिनट के बाद वो वहां से गायब हो गई। तीन दिन से बच्ची की कोई खबर नहीं है। बच्ची के परिजनों ने शक जताया है कि किसी ने उनकी बच्ची का किडनैप कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची का नाम दुर्गा यादव 8 वर्ष है। बुधवार को बच्ची अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। थोड़ी देर बाद जब बच्ची की माँ घ से बाहर अपनी बेटी को देखने निकली तो वो गायब थी। मोहल्ले और आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की गई। बच्ची जब नहीं मिली तो इसकी सूचना विधानसभा थाने में दर्ज कराई गई। बच्ची की मां के मुताबिक एक सफेद रंग कार रुकी थी कुछ देर और फिर वहां से चले गई। इस दौरान बच्ची भी लापता हो गई। मां को शक हैं कि कार वाले ने बच्ची का किडनैप किया है। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत के बाद से पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर मौके के लिए क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी रवाना हुए है।