CG- ITBP जवान गिरफ्तार: ITBP जवान ने शादीशुदा महिला से की गंदी हरकत.... विशाखापट्टनम से छुट्‌टी पर घर आया था.... महिला को अकेला देखकर फिसली ITBP के जवान की नियत.... घर में ही घुस गया.... किया है ये कांड.... वैलेंटाइन डे के दिन पहुंचा सलाखों के पीछे......

ITBP jawan did dirty acts with married woman Came home on leave from Visakhapatnam Seeing the woman alone entered her house

CG- ITBP जवान गिरफ्तार: ITBP जवान ने शादीशुदा महिला से की गंदी हरकत.... विशाखापट्टनम से छुट्‌टी पर घर आया था.... महिला को अकेला देखकर फिसली ITBP के जवान की नियत.... घर में ही घुस गया.... किया है ये कांड.... वैलेंटाइन डे के दिन पहुंचा सलाखों के पीछे......

...

धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़ी करेली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की। छेड़खानी के मामले में आइटीबीपी के आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरक्षक छुट्टी अपने यूनिट से गैरहाजिर भी है जिसको करेली बड़ी के माध्यम से उपस्थित होने के लिए नोटिस भी तामील करवाई जा चुकी है। प्रार्थिया ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने बच्चों के साथ घर पर थी। उसके पति, सास, ससुर घर से बाहर काम पर गये थे। उसी समय डोमार सिंह जागड़े द्वारा महिला को अकेली पाकर उसके घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। प्रार्थिया के चिल्लाने पर आरोपी घर से बाहर भाग गया। 

आरोपी डोमार सिंह जागड़े पिता संत राम जागड़े उम्र 30 वर्ष जो वर्तमान में ITBP 56 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस में विशाखापटनम में पदस्थ है जो छुट्टी में अपने घर करेली बड़ी आया था। आइटीबीपी का आरक्षक छुट्टी से गैरहाजिर भी है जिसको ड्यूटी पर उपस्थित होने की नोटिस करेली बड़ी द्वारा तामील कराई गई है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्र.29/22 धारा 454,354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर करेली बड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल आरोपी को पकड़ने रवाना हुआ। 

 तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर विधीवत गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। आरोपी विशाखापटनम भागने की तैयारी कर रहा था। पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  भेज दिया गया।