IPL 2022: टॉस जीतो अपने नाम कर लो मैंच इसलिए हम कह रहे हैं कि इस बार आईपीएल में 10 टीमें नहीं बल्कि टॉस है बॉस.
IPL 2022: Win the toss, do the match...




NBL, 03/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma... IPL 2022: Win the toss, do the match, that's why we are saying that this time in IPL, not 10 teams but the toss is the boss.
IPL 2022 : आईपीएल में इस बार 10 टीमें आपस में ट्रॉफी जीतने के लिए भिड़ रही हैं. लेकिन बॉस तो कोई ही बना हुआ है. जैसे आपने भी देखा होगा कि जो शाम की मैच मुंबई में हो रहे हैं उसमें ज्यादा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, पढ़े विस्तार से..।
यानी ऐसे में अब यही माना जा रहा है कि टॉस जीतो मैच लगभग लगभग अपने नाम कर लो. इसलिए हम कह रहे हैं कि इस बार आईपीएल में 10 टीमें नहीं बल्कि टॉस है बॉस.
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने इस बार पूरे आईपीएल का आयोजन महाराष्ट्र में कराया है. यानी लीग के मैच महाराष्ट्र के चार स्टेडियम में हो रही है. जिसमें डी वाई पाटिल स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम, वानखेडे स्टेडियम पुणे का मैदान मौजूद है. इससे पहले अभी तक आईपीएल देश के अलग-अलग शहरों में होता था पर मुंबई में सभी टीमों की योजनाएं ही बदल गई हैं.
चेन्नई में हमें स्पिन फ्रेंडली ट्रेक मिलता था वहीं दिल्ली में धीमी पिच बेंगलुरु में हरी पिच हमें देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार आईपीएल पूरा इन चार स्टेडियम में सिमट कर रह गया है. जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं बोर्ड के साथ-साथ दूसरी टीमों को भी भुगतना पड़ रहा है. आंकड़ों की बात करें तो अभी तक आईपीएल के मैचों में 80 फीसदी वही टीम जीती है जिस ने टॉस जीता है सीधा फंडा है टॉस जीतो मैच जीतो।