CG में पति-पत्नी की मिली लाश: पहले खेली होली... फिर शराब के नशे में विवाद... दंपति के शव फांसी के फंदे से झूलते मिले... फैली सनसनी.....

Husband-Wife Dead Bodies Found, man and woman committed suicide, Ambikapur, Chhattisgarh

CG में पति-पत्नी की मिली लाश: पहले खेली होली... फिर शराब के नशे में विवाद... दंपति के शव फांसी के फंदे से झूलते मिले... फैली सनसनी.....
CG में पति-पत्नी की मिली लाश: पहले खेली होली... फिर शराब के नशे में विवाद... दंपति के शव फांसी के फंदे से झूलते मिले... फैली सनसनी.....

Husband-Wife Dead Bodies Found, man and woman committed suicide

Ambikapur, Chhattisgarh: पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. दोनो की लाश फंदे में लटकी मिली है. दंपति ने हर्षोल्लास से होली मनाने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी की है. दंपति के 4 बच्चें हैं. मामला अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र का हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं. दिनभर गांव में होली खेलने के बाद पति-पत्नी ने जमकर शराब का सेवन कर रखा था. 

देर शाम विवाद होने के बाद दोनों की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली. ग्राम चकेरी आमादुग्गू में सुरेंद्र सिंह का परिवार निवास करता हैं. पेशे से बढ़ई का काम करने वाले सुरेंद्र सिंग के 4 बच्चें है. होली के दिन पति-पत्नी ने शराब का सेवन कर रखा था. देर शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद पत्नी ने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद पत्नी की मौत से सदमे आये पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.