Hanuman Jayanti 2023: इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और सही तारीख…
Hanuman Jayanti 2023: चैत्र माह में पूर्णिमा को प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है.




Hanuman Jayanti 2023
नया भारत डेस्क : चैत्र माह में पूर्णिमा तिथि (Chaitra Purnima 2023) को प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसी वजह से चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2023) के रूप में मनाया जाता है. चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2023) का और भी कारणों से बहुत ही अधिक महत्व होता है. यह पूर्णिमा हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा तिथि होती है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से चैत्र पूर्णिमा की सही तारीख, स्नान दान महत्व और हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) के पूजा मुहूर्त के बारे में जानते हैं.(Hanuman Jayanti 2023 )
हनुमान जन्मोत्सव 2023 की सही तारीख (Hanuman Jayanti 2023 Date)
हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्मिणा को मनाया जाता है. इस बार इस तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर हो रही है. यह तिथि अगले दिन 6 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगी. उदय तिथि को महत्व देते हुए हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.
हनुमान जन्मोत्सव 2023 पूजा मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Puja Muhurat)
हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. हनुमान जयंती के दिन लाभ-उन्नति मुहूर्त सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 48 मिनट तक है. इस दिन अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त भी सुबह 7 बजकर 48 मिनट से 9 बजकर 21 मिनट तक है. शुभ और उत्तम मुहूर्त सुबह 10 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक है. आप इन शुभ मुहूर्त में बजरंगबली की पूजा कर सकते हैं.(Hanuman Jayanti 2023 )
हनुमान जन्मोत्सव 2023 पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2023 Puja Vidhi)
- हनुमान जयंती के दिन सुबह स्नान आदि कर स्वच्छ और साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें.
- हनुमान जी की पूजा के लिए घी का दीपक जलाएं और कच्चा दूध, दही, घी और शहद से बजरंगबली जी का अभिषेक करें.
- हनुमान जी को फूल, धूप, अगरबत्ती लाल या पीला कपड़ा अर्पित करें.
- इस पूजा विधि के सम्पन्न होने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जयंती के दिन आप बजरंग बाण, सुंदर कांड और रामायण का पाठ भी करा सकते हैं. ऐसा करने से बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है और सभी मनोकामना पूरी होती हैं.(Hanuman Jayanti 2023 )