सीवरेज के दलदल में फसी गौमाता को निकाला सुरक्षित




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में पुराने S.D.A स्कूलके पास सीवरेज के खड्डे की खुदाई के बाद दलदल नुमा मिट्टी में गौ माता के फस जाने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला। गौभक्त किशोर लखवानी ने बताया कि, मिट्टी दलदलनुमा होने से गौमाता के ऊपर चलने से गौमाता दलदल में उतर गई, सूचना मिलने पर श्रवण शर्मा, मोहित सोनी, शंकर सालवी आदि की मदद से गौमाता को सुरक्षित बाहर निकाला।