G20 Meeting In CG : G20 बैठक का छत्तीसगढ़ में आज आखिरी दिन, अमरीका, ब्राजील, कनाडा व दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने इन मुद्दों पर किया मंथन....

G20 की बैठक नया रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। जिसका आज दूसरा और अंतिम दिन है। आज होने वाली बैठक में मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास पर चर्चा होगी।

G20 Meeting In CG : G20 बैठक का छत्तीसगढ़ में आज आखिरी दिन, अमरीका, ब्राजील, कनाडा व दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने इन मुद्दों पर किया मंथन....
G20 Meeting In CG : G20 बैठक का छत्तीसगढ़ में आज आखिरी दिन, अमरीका, ब्राजील, कनाडा व दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने इन मुद्दों पर किया मंथन....

रायपुर। G20 की बैठक नया रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। जिसका आज दूसरा और अंतिम दिन है। आज होने वाली बैठक में मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास पर चर्चा होगी। इसमें ब्रिटेन की अध्यक्षता में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया के विशेषज्ञों की ओर से जानकारी दी जाएगी, जी20 बैठक का समापन ब्राजील करेगा।

विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी

बैठक में वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर परिचर्चा हुई। इसके तहत विभिन्न पक्षों द्वारा इनपुट-आउटपुट पर चर्चा हुई। इसके बाद सभी सदस्यों देशों के लिए खुला सत्र हुआ। इसमें विशेषज्ञों ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर अपनी बात कहीं। इसके बाद दूसरे सदस्य देशों को भी प्रश्न पूछने मौका मिता। तीसरे सत्र में आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां व उसके सूक्ष्म आर्थिक पहलुओं पर चर्चा हुई।
इसमें आर्थिक सहयोगिता विकास संगठन (ओसीएडी), अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) द्वारा विविध पहलुओं पर अपनी बात रखी। इसी सत्र में संबंधित विषय पर चीन, दक्षिण कोरिया व जर्मनी के विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की।

मुद्रा कोष ने वैश्विक कारकों पर डाला प्रकाश

पहले दिन की बैठक के तीसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के विशेषज्ञों द्वारा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को प्रभावित करने वाले तथ्यों की जानकारी दी। इसके बाद ब्रिटेन की अध्यक्षता में फ्रांस, जापान व मैक्सिकों के विशेषज्ञों ने संबंधित विषय पर प्रस्तुति दी।

आज समावेशीविकास पर चर्चा


बैठक के दूसरे दिन मजबूत, टिकाउ, संतुलित और समावेशी विकास पर चर्चा का आयोजन होगा। इसमें ब्रिटेन की अध्यक्षता में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया आदि देशों के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।

चखा छत्तीसगढ़ी स्वाद


विदेशी डेलीगेट्स ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन और पारंपरिक नृत्य का लुत्फ भी उठाया। विदेशी मेहमानों को खाने में छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा गया, जिसमे चीला, लाल भाजी, कढ़ी, मुनगा शामिल था। G20 में शामिल होने पहुंचे विदेशी मेहमानों के लिए रात में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंथी नृत्य, बस्तर का मशहूर गौर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस नृत्य का विदेशी मेहमानों ने खूब आनंद उठाया।