क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता से कोलावाडा के लोग मुलभुत सुविधा से वंचित विकास की बात है हवा हवाई - नरेन्द्र भवानी

क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता से कोलावाडा के लोग मुलभुत सुविधा से वंचित विकास की बात है हवा हवाई - नरेन्द्र भवानी
क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता से कोलावाडा के लोग मुलभुत सुविधा से वंचित विकास की बात है हवा हवाई - नरेन्द्र भवानी
क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता से कोलावाडा के लोग मुलभुत सुविधा से वंचित विकास की बात है हवा हवाई - नरेन्द्र भवानी
 
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी की जन संवाद यात्रा पहुंची जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलावाडा जहां स्कुल पारा, पटेल पारा के निवासियों के साथ समस्या पर किया जनसंवाद ! ग्रामीणों के अनुसार स्कुल पारा के हेंड पम्प से लगभग 150 घर के लोग पानी लेके डोंगरी तरफ ऊपर की ओर लेजाना पड़ता है काफी दूर पड़ता है बेहद समस्या होता है इलाके मे दो ही हेंड पम्प है तो वही पटेल पारा एवं खेरू पारा मे पहुँच मार्ग के नाम पर है कच्चे रास्ते बहुत मुश्किल हो जाता है लोगो का आना जाना और तो और आँगनबाड़ी भवन भी गांव पारा से दूर एवं टूटने की कगार मे है पानी रिसता है उस भवन से ग्रामीणों ने काहा गांव पारा मे अच्छा दो आँगनबाड़ी बन जाने से बच्चों को वाहा भेजना होगा आसान !
 
वही भवानी ने काहा की जब क्षेत्र के विधायक इतने निष्क्रिय होंगे तो आम जनता का ख़याल रखेगा कौन जल्द से जल्द जिम्मेदार अधिकारी जिम्मेदार नेता करें समस्या का निवारण नहीं तो होगा सयुंक्त संघर्ष समस्या का निवारण हेतु
 
मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी, तरुण सेन, रमेश गोयल, प्रमुल कश्यप, रतन कश्यप, सुकमती, गुज़ाराम, एवं अन्य साथी