CG में युवक की मौत : मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक, हाइटेंशन लाईन की चपेट में आने से मौत, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस....
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दुर्ग स्टेशन में मंगलवार को भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन पर एक अज्ञात युवक हाई टेंशन लाईन के सम्पर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला दुर्ग के समीप रसमड़ा स्टेशन का है।




भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दुर्ग स्टेशन में मंगलवार को भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन पर एक अज्ञात युवक हाई टेंशन लाईन के सम्पर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला दुर्ग के समीप रसमड़ा स्टेशन का है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी और अंजोरा चौकी पुलिस पहुंच गई। युवक का शव मालगाड़ी इंजन के पेंटोग्राफ में फंसा था जिससे बाहर निकाला गया। मौके पर जीआरपी पुलिस की कार्रवाई जारी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।