CG News : भिलाई स्टील प्लांट में मिली मास्टर ऑपरेटर की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस...

इस्पात नगरी भिलाई में स्थापित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ध्वजवाहक इकाई भिलाई स्टील प्लांट में शनिवार को एक वरिष्ठ कर्मचारी की लाश मिली है। अचानक प्लांट में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।

CG News : भिलाई स्टील प्लांट में मिली मास्टर ऑपरेटर की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस...
CG News : भिलाई स्टील प्लांट में मिली मास्टर ऑपरेटर की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस...

दुर्ग। इस्पात नगरी भिलाई में स्थापित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ध्वजवाहक इकाई भिलाई स्टील प्लांट में शनिवार को एक वरिष्ठ कर्मचारी की लाश मिली है। अचानक प्लांट में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि आज सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो मृत हालत में कर्मचारी को देखा। फिर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद कर्मचारी को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत कर्मचारी का शव मर्चुरी में भिजवा दिया गया है। फिलहाल परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप में 55 साल के मास्टर ऑपरेटर राजेश उईके नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे। आज सुबह उनका शव नल के पास पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि राजेश की मौत कैसे हुई।