नक्सल क्षेत्र में सेवा दे रहे सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी ने ग्रामीणों को वितरण किए दैनिक उपयोग के सामान... टेराफिल वाटर फिल्टर टैंक लगा कर ग्रामीणों के लिए शुद्ध पानी पीने की उत्तम व्यवस्था की..सुरक्षाबल से बेहतर ताल मेल बनाए रखने की अपील की - श्री धर्मेन्द्र सिंह , कमान्डेंट -150वीं वाहिनी

नक्सल क्षेत्र में सेवा दे रहे सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी ने ग्रामीणों को वितरण किए दैनिक उपयोग के सामान... टेराफिल वाटर फिल्टर टैंक लगा कर ग्रामीणों के लिए शुद्ध पानी पीने की उत्तम व्यवस्था की..सुरक्षाबल से बेहतर ताल मेल बनाए रखने की अपील की - श्री धर्मेन्द्र सिंह , कमान्डेंट -150वीं वाहिनी

दोरनापाल -दिनांक 22/06/2021 जिला सुकमा के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित पेंटा व डुब्बाटोटा इलाके में नक्सलियों से लोहा ले रहे सीआरपीएफ 150 वीं बटालियन के द्वारा ग्राम पेंटा व डुब्बाटोटा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम पेंटा , मेडवाही , डुब्बाटोटा , नेलवाडा , पुन्नपल्ली व आस - पास के ग्रामीणों को उनकी जरुरत के अनुसार विभिन्न समाग्रियों का वितरण किया ।

जिसमें ग्रामीणों की दैनिक आवश्यक्ता के अनुसार मच्छर दानी , रेडियो , स्टील के बर्तन , मारक व सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया गया एवं पेंटा तेमिलवाडा व चिन्तागुफा में ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने हेतु टेराफिल वाटर फिल्टर भी लगाया गया है ।

कार्यक्रम के दौरान ही पेंटा में 150 वी वाहिनी द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का भी आयोजन व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया । साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को पौष्टिक भोजन कराया गया । कार्यक्रम के दौरान कोविड -19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन किया गया एवं इसके संबंध में ग्रामीणों को भी अवगत कराया गया ।

श्री धर्मेन्द्र सिंह , कमान्डेंट -150 वीं बटालियन ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 150 बटालियन सीआरपीएफ इस इलाके की विकास के लिए हमेशा तत्पर है तथा आपके विकास के लिए जो भी सहयोग होगा वह हम करते रहेगें । उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षा बलों के साथ बेहतर ताल - मेल बनाये रखने की अपील की तथा उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि आपके सहयोग के लिए 150 वीं वाहिनी सदैव तत्पर है । उक्त कार्यक्रम के दौरान पेन्टा में श्री धर्मेन्द्र सिंह , कमान्डेंट , श्री विमलेश चन्द्र झा ( द्वितीय कमान अधिकारी ) , डॉ 0 जी 0 रामामूर्ती ( वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी , श्री आशीष कुमार , ( सहा 0 कमाल ) एवं डुब्बाटोटा में श्री धर्मेन्द्र सिंह , कमान्डेंट , श्री दीपक सिंह ( उप कमा ० ) , निरीक्षक / जीडी विनू अब्राहम व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे ।