CG ग्राम पिटीसपाल के सड़कों पर आई दरारे...




ग्राम पिटीसपाल के सड़कों पर आई दरारे
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के पिटीसपाल (नयापारा) से हरवेल को जोड़ने वाली सड़क पर रोड़ के किनारे गड्ढे एवं जर्जर हालत होने की वजह से बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकते हैं आये दिन इस रास्ते पर दो पहिए से लेकर दस पहिए गाड़ी का आना जाना लगा रहता है और यह सड़क विकासखंड बड़ेराजपुर हरवेल धामनपुरी किबड़ा छिंदली और कोपरा को जाती है जानकारी के अनुसार बरसात के दिनों में इस रोड़ पर हादसे का अंदेशा जताया जा रहा है कई बार यहां दुर्घटना हो चुका है अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।