CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: कोरोना के नए मरीज फिर बढ़े.... पर एक्टिव केस.... इन जिलों में आज सबसे ज्यादा केस...देखिये प्रदेश में क्या है आज कोरोना का हाल….




रायपुर 21 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना के मरीज बढ़ गये हैं। प्रदेश में आज 74 नये केस आये हैं, जबकि कल आंकड़ा 50 से कम था। अच्छी बात ये है कि आज एक भी मौत नहीं हुई है। प्रदेश में नये मरीजों की तुलना में कुल 108 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 1000 से कम होकर 897 रह गये हैं।
कोरबा में फिर से कोरोना ने पैर पसार दिया है। कोरोना में आज 34 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर और बलौदाबाजार में 7-7 नये केस आये हैं। बिलासपुर में 5 नये मामले मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 23 हजार 399 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत
आज 21 अगस्त की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 23 हजार 399 सैंपलों की जांच में से 48 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से अधिक रही आज 21अगस्त तक 9 लाख 89 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को दी मात
प्रदेश की रिकवरी दर अभी 98.56 प्रतिशत है। आज 21 अगस्त तक 9 लाख 89 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल 10 लाख 04 हजार 043 लोगों में से 9 लाख 89 हजार 560 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 81.65 प्रतिशत यानि 8 लाख 19 हजार 796 मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है। वहीं 1 लाख 69 हजार 764 कोरोना संक्रमित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंट में उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं।