CNG Kit : अब 70 पैसे किलोमीटर चलेगा स्कूटी, आज ही अपने स्कूटी में लगवाएं ये सीएनजी किट, बस इतनी है कीमत...

CNG Kit: Now Scooty will run for 70 paise per kilometer, get this CNG kit installed in your Scooty today, the price is only this... CNG Kit : अब 70 पैसे किलोमीटर चलेगा स्कूटी, आज ही अपने स्कूटी में लगवाएं ये सीएनजी किट, बस इतनी है कीमत...

CNG Kit : अब 70 पैसे किलोमीटर चलेगा स्कूटी, आज ही अपने स्कूटी में लगवाएं ये सीएनजी किट, बस इतनी है कीमत...
CNG Kit : अब 70 पैसे किलोमीटर चलेगा स्कूटी, आज ही अपने स्कूटी में लगवाएं ये सीएनजी किट, बस इतनी है कीमत...

CNG Kit :

 

नया भारत डेस्क : देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है. क्योंकि एक बार की चार्जिंग में ये वाहन अच्छा माइलेज देते हैं. लेकिन जिन लोगों के पास पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर हैं वे अब भी ज्यादा माइलेज और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान हैं. ऐसे में एक तरीका है जिसके जरिए आप स्कूटर से 100 KM का माइलेज हासिल कर सकते हैं. (CNG Kit)

स्कूटर से बेहतर माइलेज हासिल करने के लिए इसमें सीएनजी किट लगाया जा सकता है. पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास है. आमतौर पर एक्टिवा, जुपिटर और मेस्ट्रो जैसे कई स्कूटर 40–45 KMPL का माइलेज देते हैं. ऐसे में अगर सीएनजी किट लगाकर स्कूटर से 100 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज मिले तो, इससे बेहतर क्या हो सकता है. (CNG Kit)

स्कूटर में लगवानी होगी CNG किट

आपके पास होंडा एक्टिवा, TVS जुपिटर, हीरो मेस्ट्रो, सुजुकी एक्सेस या फिर कोई दूसरा स्कूटर हो। इनका माइलेज बढ़ाने के लिए CNG किट लगवानी होगी। दिल्ली स्थित CNG किट मेकर कंपनी LOVATO ने इस स्कूटर में इस किट को लगवा सकते हैं। इसका खर्च करीब 18 हजार रुपए है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अभी 40 रुपए तक का अंतर आ चुका है। (CNG Kit)

स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा

स्कूटर में CNG किट इन्स्टॉल करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इसे पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है जिससे से CNG मोड से पेट्रोल मोड पर आ जाता है। कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाती है जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाता है। वहीं, सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन फिट हो जाती है। यानी एक्टिवा को CNG और पेट्रोल दोनों से दौड़ाया जा सकता है। एक्टिवा पर CNG से जुड़ी कुछ ग्राफिक्स भी लगा दी जाती हैं। (CNG Kit)

CNG किट लगवाने का नुकसान भी

CNG किट लगाने के कुछ नुकसान भी है। पहला ये कि इस किट में जो सिलेंडर लगाया जाता है वो सिर्फ 1.2 किलोग्राम CNG को स्टोरेज करता है। ऐसे में जब 120 से 130 किलोमीटर के बाद आपको फिर से CNG की जरूरत होगी। वहीं, CNG स्टेशन आसानी से नहीं मिलते। हो सकता है कि आपकी लोकेशन से ये 10-15 या ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर हो। CNG से भले ही स्कूटर का माइलेज बढ़ जाएगा, लेकिन इससे गाड़ी को पिकअप नहीं मिलता। ऐसे में चढ़ाई वाले रास्ते पर इससे गाड़ी के इंजन पर लोड पड़ेगा। (CNG Kit)