CG VIDEO- समर्थन मूल्य 2800: CM भूपेश ने किया बड़ा ऐलान... अगले साल से छत्तीसगढ़ में किसानों को 2800 मिलेगा धान का समर्थन मूल्य... देखें वीडियो.....
CM Bhupesh Baghel made a big announcement, From next year, farmers in Chhattisgarh will get 2800 support price of paddy




CM Bhupesh Baghel made a big announcement, From next year, farmers in Chhattisgarh will get 2800 support price of paddy
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में अगले साल से धान का समर्थन मूल्य 2800 रूपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है।रायपुर में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगले साल 2800 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि चुनाव से पहले जब राहुल गांधी आए थे। तब किसानों की ऋण माफी और किसानों को 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने की बात कही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि इस साल किसानों ने जो धान बेचा, उसका समर्थन मूल्य 2640 रुपए मिला। वहीं अगले साल 2800 रुपए मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने, राहुल गांधी ने जो रास्ता दिखाया है, उस पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चल रही है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ के मजदूर, नौजवान, किसान सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है। सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने योजनाएं बनाई है।